कोरोना महामारी के बाद भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसका विकास दर 6% के करीब है। भारत में बहुत ही तेजी से विकास और जिसके कारण से पावर की डिमांड भी भारत में बहुत तेजी से बढ़ रही है। भारत के पावर दिमाग 60% की दर से बढ़ रही है।
आज इस आर्टिकल में हमारे देश के कंपनी RattanIndia power share price target के बारे में जानेंगे।
RattanIndia power एनर्जी सेक्टर में सबसे बड़ी कंपनी में से एक है। इस आर्टिकल में हम RattanIndia power share price target की एनालिसिस करेंगे
जैसे कि RattanIndia power share price target 2023, RattanIndia power share price target 2024, RattanIndia power share price target 2025, RattanIndia power share price target 2026, RattanIndia power share price target 2030
अगर आप भी RattanIndia power में निवेश करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल का पूरा जरूर पड़े हैं इसमें आपको इसके भविष्य से जुड़े बहुत सारी जानकारियां मिलेंगे।
RattanIndia power की कंपनी की जानकारी
RattanIndia power सबसे पहले स्टॉक मार्केट में 30 अक्टूबर 2009 में लिस्ट हुआ था।RattanIndia power लिस्टिंग के समय इसकी कीमत 39.50 रुपए थी।
पर अभी 14 मार्च 2023 में RattanIndia power share की कीमत 3.4 रुपए हैं। पिछले 13 सालों में RattanIndia power की share 91.39%की गिरावट देखने को मिली है।
RattanIndia power हर साल 23.6 बिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन करती है, RattanIndia power के 2 मेगा थर्मल पावर प्लांट है। RattanIndia power दोनों पावर प्लांट की क्षमता 2700 मेगावाट है।
RattanIndia power अभी तक मार्केट में 18615 करोड़ रुपया का निवेश किया हुआ है। RattanIndia power 2 मेगा थर्मल पावर प्लांट है जो कि नासिक में है और एक अमरावती में है।
RattanIndia power महाराष्ट्र राज्य की बिजली की आपूर्ति करती है। कोरोना के समय से जो लोग डाउन लगा था उसके कारण RattanIndia power की सेल्स भारी गिरावट आई हुई है।
पर जब से मार्केट खुला है और पावर की डिमांड बढ़ी है RattanIndia power की सेल्स उछाल हुई है, पिछले 1 साल में RattanIndia power की सेल्स 108.96%की ग्रोथ देखने को मिली है।
इससे हम यह अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले समय में RattanIndia power share में तेजी देखने को मिल सकती है।
RattanIndia power की Technical Analysis
किसी भी कंपनी शेयर प्राइस के एनालिसिस उसके टेक्निकल एनालिसिस के बाद ही पूरी हो सकती है इसीलिए अब हम RattanIndia power share की technical aspect को जानेंगे।
Market Cap | 18615 Crore |
P/E | 5.34 |
P/B | 0.34 |
Face Value | 10 |
Book Value | 10.24 |
EPS | 0.67 Rs |
ROE | 6.82 Rs |
ROCE | 9.56% |
Debt/Equity | 0.83 |
Current Ratio | 1.59 |
Sales Growth | 108.96% |
Profit Growth | 260% |
RattanIndia powerकि टेक्निकल ज्यादा खराब नहीं है, पर इसके ऊपर लायबिलिटीज और debt बहुत ज्यादा है, सही तरीके से मैनेज नहीं किया जा रहा है अगर इसे सही तरीके से मैनेज किया जाए जाए तो RattanIndia power share एक मल्टीबैगर शेयर साबित हो सकता है।
RattanIndia power share के 2022 के Profit&Loss
Net sales | 3259.52 Cr |
Total expenditures | 2452.01 Cr |
Operating profit | 807.51 Cr |
Other income | 353.22 Cr |
Interest | 585.89 Cr |
Depreciation | 226.71 Cr |
Profit before tax | 348.14 Cr |
Provision for tax | 0 |
Net profit | 348.14 Cr |
Adjusted EPS | 0.65Rs |
RattanIndia power मैं अच्छी सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट दिखाइए पर इसमें अभी भी लोगों का संचय बना हुआ है क्योंकि इस कंपनी में कर्ज बहुत ज्यादा है और इसे अच्छे से मैनेज नहीं किया जा रहा है RattanIndia power के promoters ने अपने 88% share को pledge किया हुआ है।
RattanIndia power share price target 2023, 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030
ऊपर हमने RattanIndia power के सारे टेक्निकल के बारे में जाना है और 2022 में RattanIndia power यह कैसा परफॉर्म किया है इसके बारे में भी जाना है अब हम जानेंगे के 2023 2024 2025 में RattanIndia power share price target क्या है?
Year | Target 1 | Target 2 |
RattanIndia power share price target 2023 | 3.40 Rs | 4.47 Rs |
RattanIndia power share price target 2024 | 4.67 Rs | 5.555 Rs |
RattanIndia power share price target 2025 | 5.61 Rs | 6.53 Rs |
RattanIndia power share price target 2026 | 6.6 Rs | 7.42 Rs |
RattanIndia power share price target 2027 | 7.43 Rs | 8.302 Rs |
RattanIndia power share price target 2028 | 8.5 Rs | 10.32 Rs |
RattanIndia power share price target 2029 | 10.53 Rs | 12.2 Rs |
RattanIndia power share price target 2030 | 12.23 Rs | 15.65 Rs |
अगर आप RattanIndia power share पर लंबे समय तक निवेश करना चाहते हैं तो यह अच्छा समय है अगर आप अभी इस पर निवेश करते हैं तो 2030 तक यह आपको 200% तक का मुनाफा दे सकती है,
पर इसमें रिस्क भी है क्योंकि यह एक आने वाले समय में भारत सरकार renewable energy के तरफ ज्यादा ध्यान देगी और अगर यह कंपनी renewable energy के तरफ से नहीं काम करेगी तो इसमें नुकसान भी हो सकता है।
पर एक बात की आश्वासन यह है कि 2030 तक भी हमारे भी पावर सप्लाई का एक तिहाई पावर थर्मल पावर सही आएगा तो इस बात की एसिडिटी यह है कि भले यह 200% का मुनाफा ना दें पर यह 100% का मुनाफा इन 7 सालों में जरूर देगी।
RattanIndia power share price target 2023
2023 के शुरुआत में RattanIndia power share price 3.90 Rs थी, पर पिछले 1 महीने में RattanIndia power share price में गिरावट देखी गई अभी 14 मार्च 2023 में RattanIndia power share price 3.40 Rs है, आने वाले समय में गर्मी बढ़ने वाली है,
जिसके कारण देश में पावर की मांग और भी बढ़ेगी और RattanIndia power कि सेल्स में ग्रोथ देखने को मिलेगी जिसके कारण से RattanIndia power share price भी बढ़ोतरी होगी। 2023 के अंत तक RattanIndia power share price 4.447 Rs होगा।
RattanIndia power share price target 2024
भारत में पावर डिमांड 60% की दर से बढ़ रही है और अभी भी पावर सप्लाई के लिए भारत में थर्मल पावर सबसे आगे है। इसलिए कॉल थर्मल पावर सेक्टर में तेजी तो देखने को मिलेगी। 2024 के शुरुआत में RattanIndia power share price target 4.673 Rs है, 2024 के के अंत में RattanIndia power share price target 5.555 Rs है।
RattanIndia power share price target 2025
RattanIndia power share एक high risk share है, आने वाले समय में इसके शहर में करेक्शन तो देखने को मिल सकता है पर उतना ज्यादा भी करेक्शन उसमें नहीं होगा कि आपको बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है पर अगर आप इस के शहर में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते हैं तो आपको मुनाफा होगा।
RattanIndia power share price target 2025 के शुरुआत में 5.62 Rs होगी और 2025 के अंत तक RattanIndia power share price 6.5 Rs होगा।
RattanIndia power share price target 2030
2030 के शुरुआत में RattanIndia power share price 12.23 रुपया तक हो सकता है और 2030 के अंत तक यह 15.65 रूपया तक जा सकता है। क्योंकि 2030 तक भी भारत के पावर सप्लाई का एक तिहाई हिस्सा खोल थर्मल पावर के द्वारा पूरा किया जाएगा।
और जैसा कि हम जानते हैं RattanIndia power महाराष्ट्र में अपनी बिजली का उत्पादन करती है और महाराष्ट्र राज्य को ही इसकी आपूर्ति करती है आने वाले समय में महाराष्ट्र राज्य में विकास और भी तेजी से होने वाला है,
जिसके कारण से बिजली की की मांग तेजी से बढ़ने वाली है और अगर RattanIndia power महाराष्ट्र की डिमांड को पूरा कर पाती है तो RattanIndia power को बहुत मुनाफा होगा।
क्या RattanIndia power share में निवेश करना चाहिए?
अगर आप शॉर्ट टर्म में इतनी निवेश करना चाहते हैं और मुनाफा कमाना चाहते तो यह बहुत ही ज्यादा रिस्की शहर होगा, पर लॉन्ग टर्म में अगर आप इस पर निवेश करके रहते हैं तो इसमें आपको मुनाफा देखने को मिलेगा पर इसकी भी कोई गारंटी नहीं किसने आपको बहुत ज्यादा मुनाफा देखने को मिलेगा या यह एक मल्टीबैगर होगा।
पर अगर रतन इंडिया पावर लिमिटेड अपने लायबिलिटीज और कर्ज को सही तरीके से मैनेज कर सकती है और अपने पावर सप्लाई को बढ़ा सकती है तो यह एक मल्टी बेकार साबित हो सकता है।
रतन इंडिया पावर खामियों की बात करें तो इसमें अभी कोई भी फॉरेन इंस्टिट्यूशन किसी भी तरह का निवेश नहीं कर रही है जिसके कारण से रिटेल इन्वेस्टर भी इसमें निवेश करने से थोड़ा डर रहे हैं।
रतन इंडिया पावर के प्रमोटर्स ने भी अपने शेयर के 88% से अधिक pledge किए हुए हैं,
पर पिछले साल की बात की जाए तो रतन इंडिया पावर के सेल्स में 108% का ग्रोथ देखने को मिला है और वही पिछले 3 साल में 19% का सेल ग्रोथ देखने को मिला है,
वहीं अगर रतन इंडिया पावर के प्रॉफिट ग्रोथ की बात की जाए तो पिछले 1 साल में 260% का प्रॉफिट ग्रोथ देखने को मिला है और पिछले 5 साल में 25.28% profit growth देखने को मिला है।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने RattanIndia power share price target के बारे में जाना है इस आर्टिकल में मैंने आपको RattanIndia power share price target 2023 2024 2025 2026 2027 2028 2030 के बारे में बताया है।
इसके अलावा इस आर्टिकल में मैंने आपको RattanIndia power share price कि टेक्निकल एनालिसिस की है तथा रतन इंडिया पावर से संबंधित और भी महत्वपूर्ण जानकारियों को जानना है जैसे कि इसमें कितना कर्ज है,
और अभी इसमें कितना मुनाफा है पिछले 1 साल में रतन इंडिया पावर ने कितना मुनाफा कमाया इन सब चीजों के बारे में बताया था कि आपको इस आर्टिकल को पढ़कर रतन इंडिया पावर में निवेश करने में आसानी हो।
Hi, I’m Ashish, the author here. With a solid background in data analytics and statistics, I bring you straightforward insights into the stock market. I research stocks inside out, blending fundamental and technical analyses. My goal is to provide you with clear, actionable content that simplifies the complexities of investing. Join me on this journey for straightforward advice and a data-driven approach to making informed decisions in the stock market.