IEX share price target 2023, 2024,2025, 2030

अगर आप IEX share पर invest चाहते हैं और long-term तक invest चाहते हैं और एक अच्छा मुनाफा कमाना चाहते तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा।

इस आर्टिकल में हम  इंडिया की पहली एनर्जी एक्सचेंज ट्रेडिंग कंपनी IEX share price target के बारे में जानेंगे। अगर आप भी  यह जानना चाहते हैं कि इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का शेयर प्राइस 2030 (IEX share price target 2030) में कितना होगा? 

आज इस आर्टिकल में हम इंडियन एनर्जी एक्सचेंज शेयर प्राइस 2023 से लेकर 2030 तक कितना होगा? इसके बारे में जानेंग।

2023 से लेकर 2030 तक के IEX share price target के बारे में विस्तार से जानेंगे। अगर आप जानना चाहते हैं कि

IEX share price target 2023, IEX share price target 2024, IEX share price target 2025, IEX share price target 2026  और IEX share price target 2030 में कितनी होगी?

तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें इस आर्टिकल में  आपको IEX share price target से लेकर IEX  के टेक्निकल के बारे में बताया जाएगा तथा यह कंपनी कितने अच्छे से Grow कर रही इसके बारे में बताया जाएगा।

IEX (Indian Energy Exchange Ltd)

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है यह कमोडिटी प्लेटफार्म की तरह ही है पर इसमें एनर्जी का ट्रेडिंग किया जाता है इंडियन एनर्जी एक्सचेंज कंपनी को 2008 में स्थापित किया गया था यह कंपनी सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमिशन के द्वारा रेगुलेट किया जाता है, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज कंपनी के पास अभी 7300 से ज्यादा पार्टनर्स हैं और यह भी हमारे देश के 28 राज्यों तथा 5 केंद्र शासित प्रदेशों में अपनी सेवा दे रही है।

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के द्वारा पार्टिसिपेंट्स इलेक्ट्रिसिटी खरीद और बेच सकते हैं, इंडस्ट्री लेवल के बिजली की खरीद बिक्री का काम इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के द्वारा ही किया जाता।

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज इस फील्ड में एक मोनोपोली कंपनी है यानी कि इस फील्ड में सबसे बड़ी कंपनी के तौर पर इंडियन एनर्जी एक्सचेंज को ही माना जाता है।

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का आने वाले समय में सुनहरा भविष्य क्योंकि हमारे देश में ऊर्जा की खपत तेजी से बढ़ रही है और इंडियन एनर्जी एक्सचेंज ऑफ इलेक्ट्रिसिटी के साथ-साथ गैस कभी ट्रेडिंग कर रही है।

जैसे-जैसे इस क्षेत्र में कंपटीशन बढ़ रहा है इस क्षेत्र में विकास बहुत तेजी से हो रही है और जैसा कि हम जानते कि इंडियन एनर्जी एक्सचेंज सबसे पुरानी और सबसे ज्यादा मार्केट से रखने वाली कंपनी में से एक है तो इस विकास को सबसे ज्यादा मुनाफा इंडियन एनर्जी एक्सचेंज को ही होने वाला है। 

इंडियन एनर्जी एक्सचेंज 7 तरह के प्रोडक्ट offer करती हैं, यह प्रोडक्ट निम्नलिखित हैं:

  1. Day  Ahead Market
  2. Green-Day Ahead Market
  3. Cross-Border Electricity
  4. Intra Day, Day Ahead Contingency, Term Ahead
  5. Real Time Market
  6. Green- Intra Day-DAC-Term ahead Market
  7. Renewable Energy Certificates
  8. Energy Saving Certificates

हर साल इंडियन एनर्जी एक्सचेंज किस सेल में बढ़ोतरी हो रही है और सरकार ने भी आने वाले समय में देश की ऊर्जा अपूर्ति को पूरा करने के लिए नए-नए स्कीम और योजनाएं ला रही हैं जिससे कि एनर्जी एक्सचेंज मार्केट में बढ़ोतरी होगीl

अगर आप भी इंडियन एनर्जी एक्सचेंज मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो यह एक बहुत ही अच्छा समय है। अब हम  2023 से लेकर 2030 तक IEX share price target के बारे में जानेंगे।

IEX share price target 2023, 2024,2025, 2030

IEX 2017 में इंडियन शेयर मार्केट में पब्लिक हुआ था, तब IEX का एक share का मूल्य ₹50 था।

पिछले 1 महीने में IEX  के  शेयर प्राइस में 7.86 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है,  28 फरवरी 2023 में IEX क शेयर प्राइस 144.55 रुपए है। 

अगर 1 साल की बात जाए तो IEX  के share price  में गिरावट देखी गई है, 5 अप्रैल 2022 में इसका शेयर प्राइस 245.50 था 1 साल में इसके शेयर प्राइस में 29.14%की गिरावट देखी गई है। पर 1 महीने से इस शेयर प्राइस में अपनी तेजी फिर से पकड़ ली है और इसमें उछाल आ रहा है।

अगर हम पिछले 3 साल की बात करें तो IEX share price में 138.79%की बढ़ोतरी हुई है और  पिछले 5 साल की की बात करें तो IEX share price में 200.94%की बढ़ोतरी हुई है।

इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि long-term investment के लिए बहुत ही अच्छा share है।हम जानेंगे कि 2023 से लेकर 2030 तक IEX share price target  कितना है और IEX का शेयर प्राइस कितना हो सकता है?

IEX share price target 2023, 2024,2025, 2030

YearShare Price
IEX share price target 2023180 Rs
IEX share price target 2024250 Rs
IEX share price target 2025310 Rs
IEX share price target 2026450 Rs
IEX share price target 2027556 Rs
IEX share price target 2028700 Rs
IEX share price target 2029820 Rs
IEX share price target 20301010 Rs

आने वाले सालों में भारत  की आबादी भी पड़ेगी तथा भारत में और भी ज्यादा इंडस्ट्री खुलेगी जिसके कारण से ऊर्जा का खपत और ऊर्जा की मांग तेजी से बढ़ेगी और जैसे-जैसे ऊर्जा की मांग बढ़ेगी, IEX का मुनाफा भी और कमाई भी बढ़ेगी, तो लॉन्ग टर्म के लिए यह एक अच्छा शेयर है जिसमें आप निवेश कर सकते हैं।

IEX share Fundamental analysis

किसी भी share में निवेश करने से पहले हमें उस शेयर के फंडामेंटल्स को जाना बहुत जरूरी है, इससे हम एक अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले समय में यह शेयर कैसा परफॉर्म कर सकता है? इसलिए अब हम  इंडियन एनर्जी एक्सचेंज शेयर के फंडामेंटल्स को जानेंगे।

IEX share price target Fundamental Analysis

Market Cap12,771 Cr
P/E ratio42.05
P/B18.22
Industry P/E21.52
Debt to Equity0.02
ROE50.31%
EPS3.4 Rs
Dividend Yield1.40
Book Value8.41 Rs
Face Value1
Sales Growth34.19%
Profit Growth41.70%
ROCE65.12%
OPM83%

IEX फंडामेंटल बहुत ही मजबूत है, और आने वाले समय में यह  अच्छा ग्रोथ देने वाली है।इस कंपनी में कर्ज ना के बराबर है।

अगर इसमें शेरहोल्डिंग के बात करें तो सबसे ज्यादा शेयर Individual shareholder के पास है।

IEX shareholding 

Individual (Public)62.77%
DII21.74%
FII15.49%
Others0%
Promoters0%

IEX share price target 2023

2023 में IEX Share price target 180 Rs तक हो सकता है, पिछले साल 2022 में इस शेयर में गिरावट तो देखने को मिली है 2022 में इस शेयर में 29.14% तक की गिरावट देखने मिली ऐसा इसलिए क्योंकि energy trading के क्षेत्र में नई नई कंपनियां आ रही है।

पर ऐसा नहीं है कि  कंपीटीटर के आने से इसको नुकसान होने वाला है 2023 के शुरू होते ही इस शेयर ने रफ्तार पकड़ ली है, 1 महीने में इस शहर में 7% तक उछाल देखने को मिली है।

ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के पास एनर्जी ट्रेडिंग मार्केट का सबसे ज्यादा मार्केट शहर है विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले समय में यह अपने निवेशकों को बहुत ही ज्यादा मुनाफा देने वाली है।

अगर इस समय से खरीदते हैं तो यह आपको एक अच्छा मुनाफा कमा कर देगी। और मोनोपली होना किसी भी मार्केट में एक अच्छी बात है और अधिकतर क्षेत्र में मोनोपली Share हमेशा अपने निवेशकों को long-term में मुनाफा दी है।

IEX share price target 2024

जैसा कि हमने अनुमान लगाया कि IEX share price target 2023 में 180 तक जा सकता है, और अगर IEX share price target 2024 में 250 rs तक जाने की संभावना है।

क्योंकि आने वाले समय में भारत में ऊर्जा की मांग बढ़ने वाली है जिसके कारण एनर्जी ट्रेडिंग में काफी उछाल देखने को मिलेगा। IEX का का सेल्स ग्रोथ की बात की जाए तो पिछले 1 साल में 34% तक बढ़ा है जबकि पिछले 3 साल के बाद की जाए तो आईएएस का सेल्स ग्रोथ 18.76% तक बढ़ा है और पिछले 5 साल की बात करें तो IEX के सेल्स ग्रोथ में 16.46% से बढ़ी है।

IEX share price target 2025

IEX share price target 2025 में 310 तक होने की संभावना है। इस इंडस्ट्री में भी ग्रोथ हो रही है और इस कंपनी में भी ग्रोथ हो रही है।

Simplywall.st future growth का अनुमान लगाया है जिसमें बताया गया है कि अगले 3 साल में IEX annual earning में 11.9%की बढ़ोतरी होगी, जबकि इंडस्ट्री 13.9%कि तेजी से आगे बढ़ेगी। 

IEX share price target 2030

IEX share price target 2030 में 1010 rs तक पहुंचने की संभावना है क्योंकि अभी के समय में एनर्जी ट्रेडिंग का जो मार्केट है वह भारत में सिर्फ 6% है जबकि पूरे विश्व में अभी यह 30% है।

इससे यह पता चलता है कि आने वाले समय में भारत में एनर्जी ट्रेडिंग का मार्केट और भी बढ़ने वाला है और जैसे-जैसे यह मार्केट बढ़ेगा, IEX  इंडस्ट्री में मोनोपोली होने के कारण  इसमें भी काफी तेजी से ग्रोथ होने वाला है इसीलिए अगर आप एक long-term में IEX  किस शहर में निवेश करना चाहते हैं,  तो अभी का समय आपके लिए एक अच्छा समय है।

पर वहीं अगर आप शॉर्ट टर्म में IEX शेयर से मुनाफा कमाना चाहते हैं तो यह थोड़ा रिस्की है, क्योंकि इसमें कंपटीशन बढ़ने के कारण कुछ समय के लिए तो डाउन मोमेंटम तो देखने को मिलेगा ही और साथ ही साथ थोड़ी सेल्स में गिरावट भी देखने को मिलेगी पर लॉन्ग टर्म की बात की जाए तो लॉन्ग टर्म में मोनोपोली कंपनी में हमेशा मुनाफा ही होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top