टाटा ग्रुप की 29 कंपनियां स्टॉक मार्केट में लिस्टेड है। स्टॉक मार्केट में निवेश करने वालों के लिए टाटा ग्रुप सबसे महत्वपूर्ण ग्रुप है क्योंकि टाटा ग्रुप में अपने निवेशकों को अच्छा मुनाफा कमा कर दिया है।
इस आर्टिकल में हम टाटा ग्रुप के TATA Investment share price target के बारे में जानेंगे। जैसे कि अगले 5 सालों में TATA Investment share price target क्या होगा?
- TATA Investment share price target 2024 में क्या होगा?
- TATA Investment share price target 2026 में क्या होगा?
- TATA Investment share price target 2027 में कितना हो सकता है?
- TATA Investment share price target 2028 में कितने होने की संभावना है?
- TATA Investment share price target 2029 तक कितना हो जाएगा?
- TATA Investment share price target 2030 में कितना रहेगा?
ऐसे बहुत सारे प्रश्न आप जैसे निवेशकों के मन में रहता है आज किस आर्टिकल में हम TATA Investment corporation स्टॉक एनालिसिस करेंगे ताकि हम यह अंदाजा लगा सकें कि अगले 5 सालों में TATA Investment share price target क्या हो सकता है? क्या लोगों को इसमें निवेश करना चाहिए? इन सब चीजों के बारे में विस्तार से जानेंगे।
TATA Investment Corporation की जानकारी
TATA Investment Corporation टाटा ग्रुप की कंपनी है। TATA Investment Corporation की शुरुआत 1937 में की गई है। TATA Investment Corporation टाटा ग्रुप की एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है जो कि स्टॉक मार्केट के शेयर में निवेश करती है।
TATA Investment Corporation का मुख्य काम स्टॉक मार्केट में लिस्टेड कंपनी में निवेश करना या फिर अन लिस्टेड कंपनियों में निवेश करना। TATA Investment Corporation का मुख्य उद्देश्य है अपने पैसों को निवेश करके दूसरे व्यवसाय से मुनाफा कमाना।
TATA Investment Corporation की कमाई का मुख्य जरिया उनके द्वारा निवेश किए गए कंपनियों में दिए गए डिविडेंड, कंपनियों द्वारा दिया गया ब्याज और निवेश किए गए कंपनियों की हिस्सेदारी को प्रॉफिट में बेचना।
TATA Investment Corporation Highlights
Market Cap | 9,103.86 Cr |
Advances | 0 |
No. of Shares | 5.06 Cr |
P/E | 37.5 |
P/B | 0.45 |
Face Value | 10 |
Book Value | 3,989.08 Rs |
ROE | 1.20% |
ROCE | 1.36% |
Profit Growth | 85.02% |
Operating Revenue | 255.61 Cr |
Net Profit | 201.36 Cr |
Promoters Holdings | 73.36% |
EPS | 47.98 Rs |
Operating Revenue | 255.61 Cr |
ROA | 1.12% |
Cash Flow per share | 25.03 |
TATA Investment share price target 2024, 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030
TATA Investment Corporation अभी की share price ₹1752 है पिछले 1 सप्ताह में टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर प्राइस में 10 फ़ीसदी की कमी आई है। इस महीने में इस शेयर प्राइस गिरावट देखने को मिल सकती है क्योंकि अभी के क्वार्टर में टाटा इन्वेस्टमेंट के प्रॉफिट ग्रोथ में गिरावट देखने को मिली है।


फरवरी से मार्च के बीच में विश्व के 2 बड़े Bank collapseहुए हैं जिसके कारण से भारतीय स्टॉक मार्केट में भी गिरावट देखने को मिली है और जैसा कि हम जानते हैं टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिस्टेड और ऑन लिस्टेड कंपनी में पैसा लगाती है इसीलिए इसके शेयर प्राइस में 2023 के फरवरी और मार्च में गिरावट देखने को मिल रही है।
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन का ROA इंडस्ट्री की तुलना में कम है और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन का ROE भी इंडस्ट्री की तुलना में कम है।
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन की 52 week high ₹2883.40 थी और 52 week low ₹1215.95 थी। पिछले 1 साल में इसके शेयर प्राइस में बहुत ही ज्यादा बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण से अभी इसके शेयर प्राइस में करेक्शन देखने को मिल रहा है।
2023 के अंत तक टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन का शेयर प्राइस ₹1872 तक जा सकता है।
Year | Share Target Price |
TATA Investment share price target 2024 | ₹1872.3 – ₹2051.8 |
TATA Investment share price target 2025 | ₹2052 – ₹2341 |
TATA Investment share price target 2026 | ₹2344 – ₹2672 |
TATA Investment share price target 2027 | ₹2674 – ₹2855 |
TATA Investment share price target 2028 | ₹2858 – ₹3105 |
TATA Investment share price target 2029 | ₹3107 – ₹3355 |
TATA Investment share price target 2030 | ₹3356 – ₹3641 |
TATA Investment share price target 2024
जैसा कि हमने देखा कि मार्च के आखिरी सप्ताह में टाटा इन्वेस्टमेंट के शेयर प्राइस में भारी गिरावट देखने को मिला है मार्च के आखिरी सप्ताह में टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर प्राइस में 10 फ़ीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है।
ऐसा इसलिए है क्योंकि टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के प्रॉफिट्स में गिरावट देखने को मिली है। पर टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन फाइनेंसियल के हिसाब से बहुत ही अच्छी कंपनी है इसमें किसी भी प्रकार का debt नहीं है कह सकते हैं कि यह एक debt फ्री कंपनी है।
TATA Investment share price target 2024 में ₹1872 से शुरू हो सकती है और 2024 के अंत तक या ₹2050 तक जा सकती है।
TATA Investment share price target 2025
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन की Liabilities पिछले 5 सालों में बहुत ही तेजी से बढ़ी है टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के 2018 में टोटल लायबिलिटीज 10025 करो रुपए थी वहीं 2022 में टाटा इन्वेस्टमेंट की कुल liabilities 21553 करोड़ रुपए है।
Liabilitesकपड़ा अच्छी बात है और बुरी भी बात है क्योंकि लायबिलिटीज आपके बिजनेस को बढ़ाने में बहुत ही मदद करती है अगर आप अपने लायबिलिटीज का इस्तेमाल अच्छे से करते हैं।
अगर कंपनी अपनी लायबिलिटीज का इस्तेमाल सही ढंग से नहीं कर पाते हैं या फिर अपने लायबिलिटीज को मैनेज नहीं कर पाती हैं तो यह उस कंपनी के लिए बहुत ही बड़ा नुकसान कर सकता है।
जैसा कि हम देख रहे हैं कि टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन में लायबिलिटीज पिछले 5 सालों में बड़ी है इससे यह अंदाजा लगा सकते हैं कि कंपनी अच्छे इक्विटी और कंपनी में निवेश कर रही है जिससे उनका मुनाफा हो सकता है पर इससे हमें थोड़ा सा सतर्क भी रहना जरूरी है।
TATA Investment share price target 2025 की शुरुआत में ₹2052 तक हो सकती है वही TATA Investment share price target 2025 के अंत में ₹2341 तक जा सकती है।
TATA Investment corporation portfolio
Company | Holding Value | Holding Percent |
Voltas Ltd | 809.3 Cr | 3.01% |
Titan Company | 4469 Cr | 2.01% |
Indian Hotel company | 557.3 Cr | 1.26% |
Oriental Hotel Ltd | 8.4 Cr | 0.60% |
TATA Investment share price target 2026
TATA Investment corporationपिछले 5 साल के इनकम ग्रोथ के बाद की जाए तो पिछले 5 साल में इसका इनकम ग्रोथ -1.18% है, पर पिछले 1 साल में इसके इनकम ग्रुप में बहुत ही तेजी देखने को मिली है पिछले 1 साल में टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन कैन कम ग्रोथ 68.82% रहा है।
जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में भी टाटा इन्वेस्टमेंट के इनकम ग्रुप में तेजी देखने को मिलेगी जिससे उनका यह अंदाजा है कि 2026 में टाटा इन्वेस्टमेंट केसर प्राइस में भी तेजी देखने को मिलेगी।
TATA Investment share price target 2026 ₹2344 से शुरू हो सकती है, TATA Investment share price target 2026 के अंत तक ₹2672 तक जा सकती है।

TATA Investment share price target 2028
TATA Investment corporation का पिछले 1 साल में EPS ग्रोथ भी अच्छा देखने को मिला है पिछले 1 साल में टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन का EPS growth 85.02% रहा है।
2023 में विश्व के बाजार में मंदी देखने को मिल रही है जिसके कारण से बहुत शेयर प्राइस में गिरावट हुई है और इसमें टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन भी है पर टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन का फाइनेंसियल बहुत ही अच्छा है ना ही इसमें किसी प्रकार का कर्ज है
और यह अपने इन्वेस्टमेंट से अच्छा खासा मुनाफा कमा रही है पिछले 1 सालों में टाटा इन्वेस्टमेंट ने अपनी इनकम में 68.82% तेजी दिखाई है।
इसी कारण से जानकारों का मानना है कि TATA Investment share price target 2028 में ₹2828 से शुरू हो सकती है और TATA Investment share price target 2028 के अंत में ₹3105 तक जा सकती है।

TATA Investment share price target 2030
TATA Investment share price target 2030 की शुरुआत में ₹3356 से हो सकती है TATA Investment share price target 2030 के अंत तक ₹3641 तक जा सकती है।
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन में पिछले 1 साल में प्रॉफिट ग्रोथ में बहुत ही तेजी देखने को मिली है पिछले 1 साल में टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के प्रॉफिट ग्रोथ में 85.02%तेजी देखने को मिली है वहीं टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन की PAT Margin की बात की जाए तो पिछले 1 साल में 78.78% देखने को मिली है।
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन की पिछले साल की Asset turnover 0.01 रही है जो कि एक अच्छी sign नहीं है इसीलिए अगर आप इसमें शॉर्ट टर्म में पैसा लगाना चाहते हैं तो यह नुकसानदायक हो सकता है।
क्योंकि अभी विश्व के बाजार में मंदी के आसार हैं जिसके कारण से भारतीय बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है इसीलिए अगर आप short-term इसमें निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक नुकसानदायक निवेश हो सकता है।
टाटा इन्वेस्टमेंट के सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें प्रमोटर होल्डिंग बहुत ही ज्यादा है और इनकी प्रमोटर होल्डिंग में किसी भी प्रकार का Pledge नहीं है जिसके कारण से लोगों का विश्वास है
कि कंपनी के मैनेजमेंट को अपने निर्णय ऊपर भरोसा है जिसके कारण से इसके प्रमोटर होल्डिंग में गिरावट नहीं आ रही है और रिटेल निवेशक भी इस पर निवेश करने की इच्छा रख रहे हैं।

TATA Investment share price target कम भी हो सकता और ज्यादा भी हो सकता है, पर एक बात यह है कि अगर आप टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन में long-term पर निवेश करना चाहते हैं तो यह अच्छी कंपनी है,
पर मेरी एक सलाह है कि अगर आप टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन पर निवेश करना चाहते हैं तो अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरूर लें क्योंकि हम सेबी रजिस्टर्ड फाइनेंसियल एडवाइजर नहीं है हमने टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के पिछले 5 सालों के डाटा और Past record को देखते हुए TATA Investment share price target का अनुमान लगाया है।
सारांश
TATA Investment share price target 2024 की बात की जाए तो यह ₹1872 से लेकर ₹2050 तक जा सकती है। TATA Investment share price target 2025 की शुरुआत ₹2052 से होगी और 2025 के अंत तक यह ₹2341 तक जा सकती है।
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ने पिछले में साल में अच्छी ग्रोथ देखने को मिला है पर 2023 के मार्च महीने का अंत में टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर प्राइस में भारी गिरावट देखने को मिली है 1 सप्ताह के अंदर इसमें 10 फ़ीसदी की गिरावट देखने को मिली है
क्योंकि अमेरिका का एक बैंक बंद हो चुका है जबकि स्विटजरलैंड का स्विस बैंक बंद होने की कगार में है जिसके कारण से भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रहा है और खास तौर पर इन्वेस्टमेंट कंपनियों में गिरावट देखने को मिल रही है।
Hi, I’m Ashish, the author here. With a solid background in data analytics and statistics, I bring you straightforward insights into the stock market. I research stocks inside out, blending fundamental and technical analyses. My goal is to provide you with clear, actionable content that simplifies the complexities of investing. Join me on this journey for straightforward advice and a data-driven approach to making informed decisions in the stock market.